13.1 C
Dehradun
Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडउत्तराखंड के फेमस इंटरनेशनल फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत से बने डॉ...

उत्तराखंड के फेमस इंटरनेशनल फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत से बने डॉ विरेन्द्र सिंह रावत – वर्ष 2024 उपलब्धियों से भरा रहा

 

इंसान का जूनून और उसकी उम्र जो मात्र केवल नंबर है 55 साल की उम्र और 45 सालों का अनुभव
आज के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है उत्तराखंड मे ऐसा शख्स जिसने पूरा जीवन खेलो के विकास के लिए समर्पित कर दिया है ऐसा व्यक्ति कोई और नहीं एक गरीब परिवार से निकला साधारण पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच, रेफरी, राज्य आंदोलनकारी विरेन्द्र सिंह रावत से फेमस और अब डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के नाम से उत्तराखंड ही नहीं पुरे भारत देश मे फेमस है डॉ रावत जिनकी प्रेरणा से करोडो युवा प्रेरित होते है और अपना जीवन बेहतरीन व्यतीत कर रहे है
डॉ रावत ने पिछले 26 सालों प्रतेक वर्ष समाज के कल्याण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है
2024 मे रावत के द्वारा किए गए कार्य जिसमें
2024 मे खेलो इंडिया द्वारा आयोजित खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स मे 40 प्लस, 50 प्लस और 60 प्लस मे उत्तराखंड राज्य को काँस्य पदक दिलाया था जिसके कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा डॉ रावत के नेतृत्व मे नेशनल काँस्य पदक विजेता टीम को पुरुषकृत किया था
उत्तराखंड के इतिहास मे पहली बार उत्तराखंड की टीम ने इंटरनेशनल 40 प्लस प्रतियोगिता नेपाल मे प्रतिभाग कर फेयर प्ले ट्रॉफी प्राप्त हुई डॉ रावत के नेतृत्व मे, डॉ रावत का नाम भारत सरकार के फेमस पदम् श्री अवार्ड के लिए नाम नॉमिनी हुवा था,डॉ रावत के 24 सालों के संघर्ष खेल नीति को उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू किया गया, डॉ रावत का नाम उत्तराखंड पी सी एस, यू पी एस सी और यू के पी एस सी के कर्रेंट अफेयर्स मे नाम अंकित हुवा, डॉ रावत की देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) का नाम भी उत्तराखंड पी सी एस, यू पी एस सी, यू के पी एस सी कर्रेंट अफेयर्स मे अंकित हुवा है,डॉ रावत और उनकी देहरादून फुटबाल एकेडमी के द्वारा 14 वॉ समर फुटबाल केम्प का आयोजन किया गया, डॉ रावत को होनेर्बल पी एच डी डॉक्टरेट की उपाधि कॉमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की गयी, डॉ रावत को आर्मी की सेंट्रल कमांड फुटबाल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था, उत्तराखंड मे पहली बार आयोजित 38वे नेशनल गेम्स की स्पोर्ट्स कोच वर्कशॉप मे प्रतिभाग किया गया, डॉ रावत को फेमस 14वॉ दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फेस्टिवल मे अवार्ड सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस, शार्ट फ़िल्म जर्नी ऑफ़ फुटबॉलर विरेन्द्र सिंह रावत को दिया गया, डॉ रावत को विश्वरत्न अवार्ड सम्मान से नवाजा गया, डॉ रावत लो नेताजी सुभाष चंद्र बोस बेस्ट स्पोर्ट्स कोच अवार्ड दिया गया, डॉ रावत के द्वारा इंडिया खेलो फुटबाल और मैंचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी का फुटबाल ट्रायल लिया गया, डॉ रावत को आल पाला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 40 प्लस इंटरनेशनल, नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता मे चीफ रेफरी और टेक्निकल एडवाइजर नियुक्त किया गया था और सम्मानित भी किया गया, डॉ रावत को बेस्ट डांसर का अवार्ड दिया गया, डॉ रावत के द्वारा विभिन्न स्कूलों मे मोटिवेशनल, नशे से दूर, फ़ास्ट फूड से और मोबाइल से दूर रहने की वर्कशॉप लगाई गयी, डॉ रावत ने आकाशवाणी 100.5 एफ एम रेडियो मे वार्तालाप कर समाज को जागरूक किया, शोशल मिडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया, डॉ रावत को इंडिया प्राइड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा बेस्ट भारतीय खेल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, डॉ रावत को देव भूमि रत्न सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया,
डॉ रावत लो इंडिया ग्लोरी अवार्ड मे लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया, डॉ रावत को स्कूल नेशनल अंडर 19 आई पी एस सी इंटरनेशनल सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल चैंपियनशिप मे चीफ रेफरी, टेक्निकल एडवाइजर और सेलेक्टर चुना गया था, डॉ रावत को स्टेट लेवल एस पी सिन्हा स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट मे चीफ रेफरी और टेक्निकल एडवाइजर नियुक्त किया गया, डॉ रावत द्वारा दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, डॉ रावत ने बॉलीवुड फेमस हीरो प्रवेश रावल द्वारा बनाई गयी फ़िल्म पास्ट टेंस मे फुटबाल कोच की भूमिका मे एक्टर का रोल किया,
डॉ रावत को एक प्रोफेशनल कोच और रेफरी बने 26 साल हो गए है और हर वर्ष हजारों खिलाडी, कोच और रेफरी का उज्जवल भविष्य बना रहे है रावत ने समस्त उपलब्धियों को उत्तराखंड के जनमानस और भारत देश की समस्त जनता को समर्पित किया है और बधाई और शुभकामनायें दी की नववर्ष 2025 मे सभी मिलजुकर राज्य और देश निर्माण महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News