Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मसूरी के उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य...

उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मसूरी के उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग में मसूरी के उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई I विगत माह में मसूरी में शिक्षा के अधिकार के सञ्चालन को लेकर भी अधिकतर विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था परन्तु कुछ विद्यालयों की उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई गई थी ,इसका संज्ञान लेते हुए आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना ने मसूरी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को उक्त के क्रम में आदेश पारित कर उन्हें आयोग में उपस्थित होने के निर्देश दिए I इन कार्यशालाओं का आयोजन पर चर्चा एवं विश्लेषण आयोग के द्वारा किया जा रहा है जिससे सभी विद्यालय अपनी कार्य प्रणाली में सुधार ला सके एवं नियमों की अवहेलना ना हो , परन्तु संहिता एवं शिकायतों के निवारण में ढुल मुल रवैया एवं बचाव की रणनीति अपनाई जा रही है , सभी विद्यालयों के मुख्य द्वार पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर ,बाल आयोग की मेल आई.डी ,पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन का विवरण आदि भी अमूमन तौर पर नहीं पाया जा रहा है , पुस्तकों का बोझ , विद्यालाओं में स्पेशल एडुकेटर एवं काउंसलर सम्बन्धी मापदंड भी संतोषजनक नहीं है I
उपस्थित विद्यालयों में वुड स्टॉक से शुभांकर रॉय ,केंद्रीय विद्यालय lbsnaa मसूरी से रेखा सिंह एवं राजेश ,राजकीय उच्च प्राथमिक केंद्र से माया शोद ,हैम्पटन कोर्ट से रोसिली ,st.क्लारेस कॉन्वेंट स्कूल ,ओक ग्रोव से नरेश आदि उपस्थित रहे I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe