संघर्ष और निरंतर किया गया इंसान के द्वारा उचित किए गए कर्म एक दिन मुकाम समाज मे मान सम्मान दिलाते है जो सोचा भी ना, इसी कढ़ी मे 27 सालों से उत्तराखंड के खिलाड़ियों, कोचों, रेफ्रीयों और समाजसेवा कर रहे डॉ विरेन्द्र सिंह रावत है जिन्होंने अपना पूरा जीवन लगा रखा है आज भी 56 साल की उम्र मे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है 5 साल से 70 साल के बालक और बालिकाओं को कोचिंग प्रदान कर, समाज सेवा के हर इंसान को जागरूक कर रहे है शोशल मिडिया, न्यूज़ पेपर और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से
डॉ रावत के विचारों से लाखो युवाओं ने नशा छोड़ा, मोबाइल छोड़ा, फ़ास्ट फूड छोड़ और सकारात्मक सोच के साथ खेल के साथ साथ पढ़ाई को चुना और अपना उचित भविष्य बनाया
डॉ रावत के 27 सालों के उचित कार्य करने पर समस्त भारत देश के राज्यों के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ से 70 से ऊपर राज्य स्तर, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के अवार्ड से नवाजा गया है इसी कढ़ी मे इस वर्ष 79 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मिनिस्ट्री ऑफ़ युथ अफेयर्स भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था वाय एस एस फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा नई दिल्ली के एन डी एम सी कन्वेंशन हॉल मे इंडियन आर्मी के कैप्टेन, मेजर और ब्रिगेडीयर द्वारा प्रदान किया जायेगा
डॉ रावत ने तह दिल से धन्यवाद दिया सेलेक्टर श्री
जय प्रकाश शर्मा डिफेन्स ऑफिसर भारत सरकार, श्री सी के सक्सेना इंडियन आर्मी ऑफिसर आदि का जिनके द्वारा चयन किया गया
उत्तराखंड के फेमस फुटबॉल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को 15 अगस्त को दिल्ली मे मिलेगा राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार 2025
RELATED ARTICLES