21.8 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारBig Braking: उत्तरकाशी में सुक्खी टॉप पर भी फटा बादल, हर्षिल के...

Big Braking: उत्तरकाशी में सुक्खी टॉप पर भी फटा बादल, हर्षिल के आर्मी कैम्प के पास बनी झील

हर्षिल और धराली के बीच झील बनने से भागीरथी किनारे बसे कस्बों में पैदा हो गया खतरा

धराली में आपदा के बाद एक हिस्सा मलबे में तब्दील, भयंकर मंजर

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के थराली में आई भयानक आपदा के बाद एक और बुरी खबर सामने आई है जहां सुक्खी टॉप पर बादल फटने से आर्मी कैम्प में झील बन गयी है। वहीं हर्षिल और धराली के बीच झील बनने से भागीरथी किनारे बसे कस्बों में खतरा पैदा हो गया है। झील बनने के बाद आर्मी कैम्प की ओर से बचाव निर्देश जारी किए गए हैं।

सुक्खी टाप में बादल फटने से हर्षिल में सड़क बंद हो गई ।
धराली में दोपहर में मची तबाही के कारण आदि से ज्यादा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। वहीं दो- तीन मंजिला कई इमारतें पल भर में जमीदोज हो गयी।

वॉयरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोगों ने भागने की कोशिश की । बचने की कोशिश की। लेकिन जानलेवा पानी के सैलाब में सम्भलने का मौका नहीं मिला।धराली कस्बा में कई घण्टे तक खीरगंगा से मलबे के बहना जारी है। कस्बे में मलबे ने झील का रूप ले लिया है।

धराली में हुई दर्दनाक आपदा में कितने लोगों की मौत हुई, यह आंकलन देर शाम तक नहीं हो पाया था। स्थानीय सूत्रों ने कई लोगों के मरने की बात कही है। इधऱ, धराली और हर्षिल इलाके में हुई भारी तबाही के बाद सीएम धामी आंध्र प्रदेश का दौरा स्थगित कर वापस देहरादून लौट रहे हैं। पीएम मोदी, गृह मंत्री, राज्यपाल व नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा पर दुख जताते हुए बचाव कार्य पर जोर दिया है।

उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि
उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News