उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क)
देहरादून द्वारा आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को टेकजीन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में उत्तराखण्ड राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिये दिनाँक 24 जनवरी 2025 तक चलने वाले पांच दिवसीय “Skill Development training program on Fundamentals of Molecular Biology” का आयोजन प्रारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिये यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्हें मौलीकुलर बायोलॉजी (आणविक जीव विज्ञान) विषय से सम्बन्धित मूलभूत वैज्ञानिक जानकारी के साथ-साथ इस दिशा में प्रयोगशालाओं में किये जा रहे प्रयोगात्मक शोध एवं अनुसंधान कार्यों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा जो कि न केवल उनके कौशल विकास में वृद्धि करेगा साथ ही साथ उनकी शोध सम्बन्धी कार्यों में अभिरूचि को भी बढायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षण संस्थानों के बी0एस0सी0 एवं एम0एस0सी0 जीव विज्ञान विषय के 20 विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया गया है जिसमें अगस्तमुनि, गोपेश्वर, हल्द्वानी, कोटद्वार और काशीपुर के उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों
द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।
प्रो0 रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के विद्यार्थियों के लिये इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम “Capacity Building and Learner Centric Approach” के साथ निरन्तर सम्पादित किये जा रहे है, जिसमें राज्य के सीमांत भागों के विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के साथ-साथ प्रयोगात्मक रूप से दक्ष बनाने का कार्य किया जा रहा है
कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित विभिन्न वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
डॉ भवतोष शर्मा
वैज्ञानिक यूसर्क
M 8193099189