उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर नथुवावाला में स्थापित स्टेम लैब का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला के माननीय विधायक श्री ब्रज भूषण गैरोला जी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्टेम लैब विद्यार्थियों को विज्ञान विषयों को सीखने व समझने में सहायक होगी।
यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि प्रदेश के छात्र छात्राओं में विज्ञान चेतना का जागरण हो तथा वे प्रयोगात्मक रूप से विज्ञान के सिद्धांतों को सीखें। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश में 82 स्टेम लैब, 200 विज्ञान चेतना केंद्र स्थापित किए गये हैं जिससे हमारे प्रदेश के छात्र छात्राएं सीधे सीधे लाभान्वित हो रहे हैं तथा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से जुड़कर उनमें नवाचार विकसित हो रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिशुपाल रावत जी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक श्री ललित बुडाकोटी, श्री राजेन्द्र रमोला, वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल, डा राजेंद्र सिंह राणा, इंजिनीयर ओम जोशी, विद्यालय के शिक्षक एवं 400 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
डा0 भवतोष शर्मा
वैज्ञानिक, यूसर्क
मो0 8193099189