देहरादून – 02 अगस्त 2025: चिकित्सा विशेषज्ञता के एक असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए ऑल्ट्रस हेल्थकेयर ने नवजात शिशु की जीवन रक्षक सर्जरी की। अपनी अपेक्षित नियत तारीख से लगभग दो महीने पहले, केवल 32 सप्ताह में जन्मी एक नवजात बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर अस्पताल ने नया जीवन दिया। 2 किलोग्राम से भी कम वज़न वाली इस नन्ही बच्ची को गंभीर हालत में ऑल्ट्रस लाया गया था। नन्ही बच्ची यूरिन रिलीज करने में असमर्थ थी और प्राकृतिक प्रसव मार्ग के बिना पैदा हुई थी। यह एक अत्यंत दुर्लभ डायग्नोसिस है जिसे हाइड्रोमेट्रोकोल्पोज़ के कारण मूत्राशय के निकास मार्ग में रुकावट के रूप में जाना जाता है, जिसमें योनि छिद्र रहित और मूत्रमार्ग-योनि नालव्रण होता है। इस जटिल और असामान्य स्थिति ने गुर्दे की विफलता का तत्काल खतरा पैदा कर दिया, जिससे नवजात शिशु का जीवन गंभीर खतरे में पड़ गया। इसके अलावा, प्रसव मार्ग के अभाव ने उसकी भविष्य की प्रजनन क्षमताओं को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दीं।
डॉ. महेंद्र डांडगे के कुशल सर्जिकल हाथों, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल वार्ष्णेय के सहयोग और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र वर्मा की कुशल देखरेख में, इस जटिल प्रक्रिया ने मूत्र संबंधी रुकावट को सफलतापूर्वक दूर किया। इसके अतिरिक्त, सर्जिकल टीम ने सावधानीपूर्वक एक मार्ग तैयार किया, जिससे नवजात शिशु का भविष्य का प्रजनन स्वास्थ्य बरकरार रहे।
ऑल्ट्रस हेल्थकेयर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल वार्ष्णेय ने कहा, “ऐसे मामले अविश्वसनीय रूप से दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण होते हैं। हमारी टीम के त्वरित डायग्नोसिस और निर्णायक सर्जिकल हस्तक्षेप ने न केवल इस बच्चे की जान बचाई, बल्कि उसे एक स्वस्थ और सामान्य भविष्य भी प्रदान किया।”
यह ऐतिहासिक सर्जरी, हमारे समुदाय में विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए ऑल्ट्रस हेल्थकेयर के समर्पण को दर्शाती है, जो नवजात शिशु देखभाल और जटिल बाल चिकित्सा सर्जरी में एक नया मानक स्थापित करती है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- विकास कुमार- 8057409636