26.8 C
Dehradun
Thursday, October 16, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारuksssc पेपर लीक प्रकरण: देहरादून की सड़कों उतरे बेरोजगार युवा, पेपर चोर...

uksssc पेपर लीक प्रकरण: देहरादून की सड़कों उतरे बेरोजगार युवा, पेपर चोर गद्दी के लगाए नारे

पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश: शहर के कई इलाकों में धारा 163 लागू के बावजूद भारी संख्या में परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए बेरोजगार संघ एवं युवा

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण ने एक बार फिर राज्य में हलचल मचा दी है। आज बेरोजगार संघ के साथ कई संगठनों ने मिलकर बेरोजगार युवाओं के साथ परेड ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि परेड ग्राउंड एवं देहरादून के कई इलाकों में धारा 163 लागू थी इसके बावजूद भारी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बेरोजगार युवाओं ने एकत्र होकर धामी सरकार एवं आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जाहिर किया। आखिर कब तक उत्तराखंड के युवा नकल माफियाओं के कारण ठगते रहेंगे।

आज बेरोजगार संघ के साथ कई संगठनों ने मिलकर बेरोजगार युवाओं के साथ परेड ग्राउंड में सरकार एवं आयोग के खिलाफ हुंकार भरी। पेपर लीक प्रकरण को लेकर युवाओं में भारी रोष देखने को मिला। बेरोजगार संघ के साथ ही कई बेरोजगार युवाओं ने नकल माफियाओं के खिलाफ और उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरणों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षएं सवालों के घेरे मे रविवार को आई जब स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर की लीक होने से उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने दावा किया है। इस परीक्षा के तहत 400 से अधिक पदों के लिए चयन होना था जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , पटवारी, लेखपाल सहायक समीक्षा अधिकारी , शामिल थे ।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संभावित अव्यवस्था को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में धारा 163 बीएनएसएस लागू करी थी। । इसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, सार्वजनिक सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी और लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News