आज आंचलिक विज्ञान केंद्र, यूकॉस्ट, देहरादून में सार्क एजुकेशन फाउंडेशन कंचनपुर नेपाल से आए 30 छात्रों का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह भ्रमण भारत स्थित रे फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया किया गया। भ्रमण कार्यक्रम का समन्वयन संस्था के श्री कौशल कुमार द्वारा किया गया।
भ्रमण के दौरान छात्रों को ड्रोन तकनीक से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें ड्रोन के विभिन्न पुर्जों की पहचान, संयोजन की विधि तथा सुरक्षा मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रतिभागियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर आधारित कार्यशाला में भाग लिया एवं रोबोटिक्स का अवलोकन कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी की नवीनतम उपलब्धियों से अवगत हुए।
इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रतिभागियों के साथ उनके शिक्षकगण — सुश्री संगीता खड़का, श्री बल्लव प्रसाद पनेरा एवं श्री लक्ष्मण बस्नेत भी सम्मिलित रहे, जिन्होंने भारत में प्राप्त अनुभव को अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने वर्चुअल माध्यम से छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मशीन लर्निंग को भविष्य की अनिवार्य तकनीक बताते हुए युवाओं से तकनीकी नवाचारों को अपनाने का आह्वान किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डॉ. ओ.पी. नौटियाल द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा केंद्र की विभिन्न तकनीकी एवं शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई।
यह अध्ययन भ्रमण न केवल भारत-नेपाल के पारस्परिक शैक्षणिक सहयोग को नई दिशा प्रदान करता है, अपितु हिमालयी क्षेत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्षेत्रीय समन्वय और नवाचार की भावना को भी सशक्त करता है।