आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला, देहरादून में में हरेला पर्व के अवसर पर वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि परिषद द्वारा महानिदेशक प्रोo दुर्गेश पंत जी के निर्देशन में पूरे राज्य में वैज्ञानिक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं l
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री कल्याण सिंह रावत द्वारा, हरेला पर्व, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण के साथ ही हिमालय क्षेत्र में कम होते जा रहे प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी l
कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य एवं विज्ञान संचारक श्री सोहन सिंह रावत द्वारा विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों को करके सिखाया गया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान दिया गया।
इस अवसर पर यूकास्ट के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने बताया कि यू कास्ट द्वारा विद्यार्थियों में जल चेतना एवं जल संरक्षण जागरुकता की दिशा में जल शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को जल गुणवत्ता विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जलस्रोतों के संरक्षण, प्रबंधन आदि कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है।
यूकास्ट के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा विद्यार्थियों को जल गुणवत्ता के विभिन्न पैरामीटर यथा pH, टीडीएस, Turbidity, डिसोल्व ऑक्सीजन, टेंपरेचर इत्यादि के बारे में हैंड्स ऑन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
संगोष्ठी के समापन के उपरांत फ्रूट फॉर फ्यूचर कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में उद्यान विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों सहित 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया lकार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता श्री राम आसरे सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री दीपक जुयाल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए यूकास्ट का धन्यवाद किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षक अभय शर्मा द्वारा किया गया। शिक्षिका संगीता भंडारी द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।