सी एम धामी ने यूसीसी लागू करने पर आयोजित सामान समारोह में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में समान नागरिक संहिता यूसीसी लागू करने पर आयोजित सामान समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की जनता का सम्मान है। राज्य की जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखंड में यूसीसी का सपना साकार हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी लागू कर राज्य सरकार ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसो लागू होने के बाद अब राज्य में सभी नागरिकों के अधिकार समान हो गए हैं। यूसीसी ने समाज में भेदभाव खत्म करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता में महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया गया है। लिव इन ग रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य किए जाने से बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही समान नागरिक संहिता की यह गंगा उत्तराखंड राज्य से संपूर्ण देश में जाएगी। हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर आधारित रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बाबासाहेब की स्मृतियों से जुड़े प्रमुख स्थलों को राष्ट्रीय चेतना के पंच तीर्थ के रूप में भी विकसित किया गया रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सख्त दंगारोधी कानून , धर्मांतरण कानून और ऑपरेशन कालनेमि जैसे कई बड़े फैसले लिए हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, साध्वी रेणुका , स्वामी निरंजन चैतन्य महाराज, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला, विधायक सुरेश गढ़िया, सफीपुर उन्नाव यूपी के विधायक बंबा लाल दिवाकर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।