हरिद्वार। नाबालिग को बहला फुसलाकर कर ले जाने के मामले में पांच साल से फरार चल रहे पचास हजार के इनामी को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई ठिकाने बदल चुका था। एसएसपी अजय सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पांच साल पूर्व अशरफ उर्फ रोशनदीप निवासी रोड़ीवाला थाना संगरूर अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्जकराया गया था। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सका था। कोर्ट ने आरोपी को भगौड़ा घोषित करते हुए उसके कुर्की के आदेश दिए थे। कुर्की की कार्रवाई कर ली गई थी लेकिन आरोपी तब से फरार चल रहा था। इस संबंध में आईजी रेंज ने पचास हजार का इनाम घोषित किया था। बताया कि आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी अपराध रेखा यादव, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल मौजूद रहे।