29.9 C
Dehradun
Tuesday, August 19, 2025
Google search engine
Homeखेलतो फिर संजू सैमसन होंगे आईपीएल में पहली पसंद

तो फिर संजू सैमसन होंगे आईपीएल में पहली पसंद

 

इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। आईपीएल के जरिए कई भारतीय खिलाड़ी इस वक्त टीम इंडिया में अपना दावा पेश कर रहे हैं। दरअसल इस साल जून में होने वाले t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है। ऐसे में आईपीएल में लगातार खिलाड़ी रन बना रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसके साथ गेंदबाजों ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। ऋषभ पंत अब पूरी तरीके से फिट है और टी20 विश्व कप के लिए तैयार हैं लेकिन भारतीय टीम में वह बताओ विकेटकीपर बल्लेबाज पहली पसंद नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल संजू सैमसन t20 विश्व कप के लिए सबसे ज्यादा तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
मौजूदा आईपीएल सीजन में दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है। दूसरी तरफ केएल राहुल भी लगातार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

भारतीय विकेटकीपर्स के रूप में संजू सैमसन आईपीएल 2024 में सबसे ज़्यादा रन बनाने की लिस्ट में ऊपर हैं। संजू टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक 9 पारियों में 77.00 की औसत और 161.09 के शानदार स्ट्राइक रेट से 385 रन बना लिए हैं जबकि केएल राहुल भी ज्यादा पीछे नहीं है।
उन्होंने अब तक 378 रन बनाए हैं वही टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार ऋषभ पंत ने 371 रन बनाए हैं। ऐसे में तीनों ही खिलाड़ी t20 विश्व कप के लिए सबसे मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं। वही इस लिस्ट ध्रुव जुरेल बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। मौजूदा आईपीएल में उनको ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। अब यह देखना होगा कि क्या t20 विश्व कप में तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज चुने जाते हैं या फिर इसमें से किसी का पत्ता काटता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News