दैनिक भास्कर के देहरादून संस्करण ने अपना नौवां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर देहरादून कार्यालय में मैक्स अस्पताल के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने किया।
स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत रक्तदान शिविर में दैनिक भास्कर परिवार की ओर से ब्यूरो प्रमुख विक्रम श्रीवास्तव ने सबसे पहले रक्तदान कर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया तथा स्वास्थ्य शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त किया।
स्वास्थ्य गोष्ठी में मैक्स अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सकों—डॉ. एच.एम. त्रिपाठी, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. वैभव चाचरा, डॉ. निधि सति और डॉ. सोनिया गोयल—ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर के प्रदेश भर से आए पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘दैनिक भास्कर सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कायस्थ महासभा की ओर से पत्रकारों को ‘कलम के सिपाहियों’ के रूप में सम्मानित करते हुए भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा भेंट की गई। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवालिक ग्रीन के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, कायस्थ महासभा अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एसबीआई के एजीएम गगन श्रीवास्तव, डीपीएमआई के निदेशक नरेंद्र सिंह, पत्रकार यूनियन (मीडिया राइट) के अध्यक्ष अमित सिंह नेगी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव, देहरादून जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में ब्यूरो प्रमुख विक्रम श्रीवास्तव ने कहा यह आयोजन न केवल दैनिक भास्कर के नौ साल के सफर का उत्सव था, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और पत्रकारिता के प्रति समर्पण का भी प्रतीक बना।
दैनिक भास्कर के देहरादून संस्करण द्वारा पूरे उत्साह एवं धूमधाम से मनाया नौवां स्थापना दिवस
RELATED ARTICLES