आज दिनांक 15/03/2025 को ग्राम प्रधान भगत मेहरा ग्राम मवानी दवानी बन्गापानी द्वारा थाना मुनस्यारी पुलिस को सूचित किया गया कि ग्राम मवानी दवानी के निवासी पुष्कर गिरी पुत्र स्वर्गीय श्री दुर्गा गिरी (उम्र 40 वर्ष) दिनांक 13/03/2025 की शाम को गोरी नदी में मछली मारने गए थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे।
इस सूचना पर तत्काल एसओ श्री अनिल आर्य के नेतृत्व में का0 रोशन और हो0गा0 उम्मेद सिंह की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नदी में तलाशी शुरू की।
नदी में गहरी तलाश के बाद पुष्कर गिरी का शव गोरी नदी में मिला, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बरामद किया गया। शव को नदी से बाहर निकालकर पंचायत नामा भरने की कार्रवाई की गई।