नई टिहरी में रामभक्तों ने रामलीला के लिए पिरूल का बनाया ” कालीन ”
नई टिहरी में ” नवयुवक श्री रामकृष्ण लीला समिति 1952, टिहरी (पंजी.) ” द्वारा टिहरी की 1952 की ऐतिहासिक रामलीला को 2025 में पुनः आरंभ किया गया। कल भीषण बारिश और तूफान के बाद दिन तक यह मैदान ” दरिया ” था किंतु राम-भक्तों के जज्बे ने हर तंत्र का प्रयोग कर रामलीला मैदान सूखा दिया। समिति ने जंगलों से पिरूल काटकर, गीले मैदान पर ” कालीन ” की तरह बिछा दिया और असंभव सी रामलीला को संभव कर दिया। जानदार मंचन – शानदार तकनीक के साथ नई टिहरी की रामलीला, देहरादून की भाँति एक नया अध्याय लिख रही है। पंचम दिवस में केवट लीला व राम भरत मिलाप का मंचन हुआ जिसमें राम, सीता, भरत , केवट व अन्य कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय से रामलीला में जान डाल दी।
मुख्य अतिथि देहरादून की रामलीला समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा कि रामलीला को पुनः 2025 में गढ़वाल के ऐतिहासिक क्रेंद्र टिहरी में आरंभ होने से रामलीला का पुरानी टिहरी का 1952 का इतिहास फिर से पुनः सजीव हो गया है, जिससे गढ़वाल की संस्कृति पुनर्जीवित होने में सहायक होगी। इससे रामलीला की प्रथा द्वारा गढ़वाल की संस्कृति का प्रसार जन-जन तक प्रसार होगा।
नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति 1952, टिहरी (पंजी) के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल मोनू ने कहा कि रामलीला को वर्षों बाद नई टिहरी में आधुनिक रूप से जीवंत करने की मुख्य प्रेरणा हमको देहरादून की भव्य रामलीला में भाग लेने से आयी। देहरादून रामलीला समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर का हमको निरन्तर सहयोग मिलता रहा जिससे आज यह रामलीला नई तकनीक के साथ हम टिहरी के दर्शकों को सजीव दिखा पा रहे हैं।
रामलीला समिति, देहरादून द्वारा रामलीला की प्रथा को आगे बढ़ाने के लिए टिहरी की रामलीला समिति के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
पंचम दिवस में देहरादून में गढ़वाल की 1952 की ऐतिहासिक रामलीला को पुनर्जीवित करने वाली ” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून ” को सम्मानित किया गया और समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में THDC के अपर GM रविंद्र सिंह राणा व देहरादून रामलीला समिति के सदस्य दुर्गा भट्ट, शशि पैन्यूली, डॉ नितिन डंगवाल, सरिता जुयाल, गिरीश पैन्यूली, नीता बहुगुणा व अन्य उपस्थित रहे। रामलीला मंचन कार्यक्रम में अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल , सचिव अमित पंत , दुर्गा भट्ट, शशि पैन्यूली, निर्देशक अनुराग पंत , नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत , डॉ नितिन डंगवाल, सरिता जुयाल, गिरीश पैन्यूली, नीता बहुगुणा, महावीर उनियाल , कमल सिंह मेहर , गंगा भगत नेगी , अनुसूया नौटियाल , राजेन्द्र असवाल , मनोज राय , गोदियाल , महिपाल नेगी व सभी समिति के सदस्यों व अतिथियों ने भाग लिया।