आज देहरादून के टिहरी नगर, दून यूनिवर्सिटी रोड़ पर स्तिथ सुमन पार्क में टिहरी जनक्रांति के नायक और टिहरी रियासत के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहादत प्राप्त करने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के शहीद दिवस – 25 जुलाई – के अवसर पर ” टिहरी नगर मूल विस्थापित समिति ” द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व अन्य ने श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा को नमन कर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करी। वीर महानायक श्रीदेव सुमन जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर विधायक विनोद चमोली, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के जीवन के महान संघर्ष से हम सबको सीखना चाहिए और अपने जीवन मे अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेयर रहते हुए उन्होंने श्रीदेव सुमन जी की देहरादून में प्रथम मूर्ति लगवाने का कार्य किया और आज श्रीदेव सुमन जी के नाम पर ” सुमन चौक ” का भी कार्य मुझे विधायक के रूप में करने का सौभाग्य मिला। श्रीदेव सुमन सिर्फ टिहरी व उत्तराखंड की ही नहीं अपितु पूरे भारत के लिए एक संघर्ष की धरोहर हैं और हम सब उनको नमन करते हैं।
अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के संघर्ष के बारे आज की नई पीढ़ी को बताना चाहिए और स्कूलों के पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी और संघर्ष को पढ़ाया जा चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, अतिथिगणों में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, केदारपुर पार्षद दर्शन लाल बिनजोला , भाजपा मंडल अध्यक्ष सरिता लिंगवाल, नौटियाल जी, टिहरी नगर के अध्यक्ष अनिल पैन्यूली जी, उपाध्यक्ष दुर्गा भट्ट जी, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र गैरोला जी, संगठन सचिव गिरीश पैन्यूली जी व अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।