Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप मे कौन कौन होगा शामिल?

टी-20 वर्ल्ड कप मे कौन कौन होगा शामिल?

जून में होने वाले t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। आईपीएल खत्म होने वाला है और t20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि t20 विश्व कप में भारत की टीम क्या हो सकती है? इस आईपीएल में कई खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस सवालों के घेरे में रही है। बीसीसीआई से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हफ्ते भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर के साथ बैठक हुई है। माना जा रहा है कि t20 विश्व कप की टीम को लेकर तीनों के बीच में मंथन हुआ है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों का सिलेक्शन लगभग लगभग तय है। वही दो से तीन नाम को लेकर मंथन हो रहा है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल या फिर शुभमन गिल को टीम में जगह दी जा सकती है। उधर जानकारी मिल रही है कि विकल्प के तौर पर विराट कोहली भारत के तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकते हैं। अगर विराट तीन नंबर में बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो रोहित शर्मा के साथ बताओ सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं। वही मिडिल ऑर्डर के तौर पर केएल राहुल का चुना जाना लगभग है। इसके अलावा पावर हिटर के रूप में कई नाम सामने आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या की खराब फार्म बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चिंता है। रविंद्र जडेजा अभी आईपीएल में इस बार कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में बीसीसीआई सोच में है कि इन दोनों को टीम में चुना जाए या ना चुना जाए। इसके चलते चयनकर्ताओं को शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के नामों पर विचार करने पर मजबूर होना पड़ा है। वही यह देखना होगा कि प्रचंड फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को टीम में जगह दी जाती है या नहीं। वही चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है विकेटकीपर चुनना। पंत ने फॉर्म और फिटनेस दोनों हासिल कर ली है ऐसे में उनका चुना जाना तय है। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसंग एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वही केएल राहुल भर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकते हैं। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने की वजह से बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ गई है। सिराज, बुमराह, कुलदीप यादव को मौका मिलना तय माना जा रहा है। अक्षर पटेल को भी शामिल किया जा सकता है। तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा इसको लेकर भी बीसीसीआई को मंथन करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe