T20 विश्व कप बेहद करीब है भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के जरिए अपनी फॉर्म और फिटनेस पाने लगे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने शानदार शतक चढ़ के फार्म में लौटने का संकेत दिया था जबकि विराट कोहली ने भी आरसीबी के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार क्रिकेट खेली है और एक शतक भी लगाया है।
दोनों ही खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने से भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है। अब यशस्वी जयसवाल ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। T20 विश्व कप से पहले यशस्वी जयसवाल ने भी लय हासिल की है। राजस्थान रॉयल की सलामी बल्लेबाज के तौर यशस्वी जयसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार शतक जड़ा है। पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ था लेकिन रोहित शर्मा के सामने उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर और 8 चौके और सात छक्के की मदद से सेंचुरी लगाई है। T20 विश्व कप से पहले यशस्वी जयसवाल का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस हफ्ते किया जाना है ऐसे में यशस्वी जयसवाल का t20 विश्व कप की टीम में उनका चयन होना लगभग तय है। यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल में दो शतक लगाए हैं। इससे पहले उन्होंने पिछले साल भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा था।