धराली आपदा के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना
सीएम धामी के निर्देशन में उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने दिए दिशा-निर्देश निर्देश
देहरादून। उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने कमान संभाल लिए। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजने, एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय रखने और आपात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि घटना प्रभावित क्षेत्र में सर्जन, निश्चेतक, फिजीशियन और ऑर्थो सर्जन सहित अनुभवी चिकित्सकों को तत्काल भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य निदेशक गढ़वाल मंडल को नोडल अधिकारी नियुक्त कर पूरे राहत और स्वास्थ्य प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के सभी प्रमुख चिकित्सालयों को निर्देश दिए गए हैं कि गंभीर घायलों के उपचार के लिए बेड आरक्षित रखें और किसी भी चिकित्सा अधिकारी या कर्मचारी को आपात स्थिति को छोड़कर अवकाश पर न भेजा जाए। सभी स्वास्थ्य इकाइयों को पर्याप्त दवाएं, सर्जिकल सामग्री और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।
स्वास्थ्य सचिव के निर्देशन में धराली क्षेत्र और आसपास के गांवों में 108 एंबुलेंस सेवा को तैनात किया गया है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्राथमिक उपचार, घायलों की त्वरित शिफ्टिंग और संवेदी वर्गों की प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित की जाए। उत्तरकाशी जिले में आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश भी दिए गए हैं, जो 24 घंटे राहत और चिकित्सा कार्यों पर निगरानी रखेगा।