नैनबाग (शिवांश कुंवर)
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नामांकन पत्र जमा किए।
छह पदों पर रवाई–जौनपुर–जौनसार छात्र संगठन के उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, जबकि विपक्षी किसी भी संगठन ने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
अध्यक्ष पद के लिए काजल,उपाध्यक्ष मीनाक्षी चौहान, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए रोहन वर्मा, सचिव पद के लिए ऐनम, सह-सचिव पद के लिए कशिश पंवार और कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुजा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
छात्र संघ के सभी छह पदों पर रवाई–जौनपुर–जौनसार छात्र संगठन का परचम लहराना लगभग तय माना जा रहा है।