डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल प्लेयर /नेशनल रेफरी/ इंटरनेशनल कोच ) को सम्मानित किया सोशल बलूनी स्कूल, देहरादून के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी द्वारा
सोशल बलूनी स्कूल देहरादून के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी द्वारा आयोजित द्वितीय स्टेट मास्टर्स गेम्स 2025 आयोजित किया गया जिसमें डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मैच कमिशनर एवं चीफ रेफरी की जिम्मेदारी दी गयी थी जिसमें उत्तराखंड के 13 जिलों से 30 प्लस, 40 प्लस, 50 प्लस, 60 प्लस की 26 टीमों ने प्रतिभाग किया था डॉ रावत के द्वारा सफलता पूर्वक फुटबाल प्रतियोगिता कराने पर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को भारत देश का अशोक चक्र के प्रतीक चिन्ह अवार्ड से सम्मानित किया और बलूनी जी द्वारा तारीफ भी की गयी और कहाँ की आप 56 साल की उम्र मे भी फिट हो और सुबह 6 बजे से इवनिंग 7 बजे तक आपनेमैचो का संचालन बेहतरीन तरीके से सम्पन्न किया काबिले तारीफ है
आप 27 साल से खिलाडी, कोच और रेफ्रीयों का भविष्य बना रहे हो साथ ही साथ आप अपने अपनी फिटनेस को भी मेन्टेन किया हुवा है आज भी आपके मैच खिलाने का तरीका अलग ही है, पब्लिक आपकी बहुत तारीफ करती है और आप आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक हो आपको ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें, कहाँ की 13,14,15 जून को हमारे द्वारा नेशनल प्रतियोगिता मे भी आपकी सेवा ली जाएगी
डॉ रावत ने तह दिल से बलूनी जी का धन्यवाद दिया और कहा आपके और आपके समस्त पदाधिकारीयों के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई है नेशनल प्रतियोगिता को भी हम मिलकर सफल बनाएंगे
डॉ रावत को अभी तक समस्त राज्यों से लगभग 70 अवार्ड मिल चुके है