18.1 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडस्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की दुर्दशा की भाजपा ने -...

स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की दुर्दशा की भाजपा ने – नवीन जोशी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी ने आज रायपुर देहरादून क्षेत्र के अन्तर्गत आज लाडपुरमें जनसंवाद से जनसमर्थन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय लोगों से जनसम्पर्क कर नगर निगम चुनाव हेतु कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। श्री नवीन जोशी ने कहा कि देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर पूरे देहरादून की दुर्दशा कर दी गयी है, जगह जगह सडके व नालियां खोदकर जनमानस का जीना दुर्भर कर दिया है। लेकिन भाजपा पूरे शासन काल में सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी में लगी रही, वो न तो देहरादून को स्मार्ट सिटी बना पाये और न ही लोगों का उत्थान कर पाये। उन्होंने कहा कि अगर देहरादून में कांग्रेस का मेयर बनता है तो देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ साथ सभी क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास होगा और लोगों को काम धंधे भी मिलेंगे। बरसात का सीजन शुरू होने वाला है और पिछले बार के डेंगू के प्रकोप से पूरा देहरादून प्रभावित रहा लेकिन इनके द्वारा इसके उत्थान के लिए कोई कार्य नही किया गया, इस बार भी स्वास्थ्य सचिव सिर्फ बैठक करके उसके निराकरण की बात कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और हैं, इस बार कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। अगर शहर की सफाई व्यवस्था व डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार ने कोई ठोस निर्णय न लिया तो कांग्रेस इसके लिए आन्दोलन करेगी।
श्री जोशी ने कहा कि नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय के चुनाव नही कराये क्योंकि उन्हें मालूम है नगर निगम चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं, इसलिए उन्होंने नगर निगमों को प्रशासकों के हवाले कर दिया, जिससे विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड रहा है श्री जोशी ने कहा कि इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए कांग्रेस का समर्थन करें व विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, गोपाल सिंह गडिया, गौतम बाली, नवीन ममगाई अंजू, मंजू देवी, समर्थ, राजेश अनिल यादव, राहुल सूद, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, ममता देवी, स्वर्णिम राय कण्डारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

आशीष नौटियाल
प्रदेश प्रवक्ता
उत्तराखंड कांग्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News