17.4 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडस्मार्ट बिजली मीटर प्रदेश और उपभोक्ता हित मे, कांग्रेस का विरोध अनौचित्यपूर्ण:...

स्मार्ट बिजली मीटर प्रदेश और उपभोक्ता हित मे, कांग्रेस का विरोध अनौचित्यपूर्ण: चौहान

कांग्रेस का विरोधी रवैया बिजली चोरी रोकने मे बाधक

हिमाचल सहित कांग्रेस शासित राज्यों में लगे हैं स्मार्ट बिजली मीटर

देहरादून 11 फरवरी । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर कांग्रेस के विरोध को अनौचित्यपूर्ण और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता और प्रदेश, दोनों की आर्थिकी के लिए जरूरी है ।

चौहान ने विपक्ष के आरोपों को भ्रामक दुष्प्रचार से प्रेरित बताते हुए कहा कि कांग्रेस का विरोधी रवैया विजली चोरी रोकने के प्रयास मे बाधक बन रही है और वह नही चाहती कि राज्य की अर्थिकी मे वृद्धि के साथ लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलें।

चौहान ने कहा कि सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी आम जनमानस की जरूरतों को लेकर हमेशा गंभीर एवं संवेदनशील रहे हैं। यही वजह है कि हाल ही में उन्होंने उपभोक्ताओं को फ्री बिजली की सौगात दी है । जिसके तहत उच्च हिमालई क्षेत्रों में 200 यूनिट और मैदानी क्षेत्रों में 100 यूनिट बिजली सब्सिडी के तहत मुफ्त दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार और विरोध
के बजाय बेहतर है कि उन्हें सरकार से इस नवीनतम और जरूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ले लेते । स्मार्ट मीटर विद्युत उपभोक्ता एवं विभाग दोनों को स्मार्ट बनाने वाला समय की जरूरत है । इससे उपभोक्ताओं को बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की आनलाईन उपलब्धता, पल पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के सन्देश, बिजली के उपयोग की तुलना आदि सहित आसानी से भुगतान के कई विकल्प मिलेंगे । यह उत्तराखंड में ही नही, देश भर में लगभग 20 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाया जाना स्वीकृत किया गया है। देश भर की लगभग 26 विद्युत वितरण कम्पनियों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के कार्य आवंटित हुआ है और 55 लाख से अधिक स्मार्ट कनेक्शन लगाए जा चुके हैं । इसी क्रम में में राज्य में भी स्मार्ट मीटर लगाये जाने हेतु कार्यदायी संस्थाओं का चयन कर लिया गया है।

उन्होंने बताया स्मार्ट लगाए जाने से उपभोक्ताओं की बिलिंग में किसी तरह की छेड़छाड़ की संभावना समाप्त हो जाएगी। बिलिंग सम्बन्धी शिकायतों में कमी होगी और खपत की डिटेल का विवरण उपभोक्ता को मोबाइल एप पर मिलेगा। हर माह मीटर रीडिंग कराने से छुटकारा, बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज या लेट फीस से छुटकारा, बिल का भारी बकाया हो जाने जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। इतना ही नही, घर बैठे मीटर को मोबाइल एप या ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा होगी। प्रीपेड स्मार्ट मीटर स्थापना से वर्तमान में लागू विद्युत दर पर 4% की छूट मिलेगी और छुट्टियों के दिनों में या रात में बैलेंस खत्म होने के बाद भी बिना रूकावट बिजली की उपलब्धता रहेगी। बजट के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण कर सकेंगे। विद्युत फाल्ट व सप्लाई बाधित होने की तुरंत जानकारी मिलेगी । वहीं सोलर लगाने पर इसी मीटर को नेट मीटर में बदल दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर के डाटा के आधार पर भविष्य में व्यवस्था में सुधार के लिए योजना बनाने में आसानी होगी, साथ ही पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
वहीं उपभोक्ताओं को मिलने वाले ढेरों लाभों के अतिरिक्त यह नवीनतम तकनीक विद्युत विभाग की आर्थिकी के लिए भी जरूरी है । इससे बिजली की चोरी नही होगी और विभाग को अधिक आर्थिक लाभ होगा । लेकिन लगता है कि कांग्रेस नही चाहती कि बिजली चोरी रुके और राज्य की फायदा हो। कांग्रेस को राज्य राज्यहित में उन्हें इस तरह की नकारात्मक राजनीति से बचना चाहिए।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News