इस बार प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक यानी ग्रह बनाम प्लास्टिक है पृथ्वी दिवस की थीम
देहरादून
देहरादून स्थित सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन ने सोमवार को विभिन्न संस्थाओं के साथ दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम ‘प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक’ यानी ‘ग्रह बनाम प्लास्टिक’ है। एसडीसी फाउंडेशन के कार्यक्रम भी इस थीम के अनुसार प्लास्टिक वेस्ट पर आधारित थे। जिन संस्थाओं में ये कार्यक्रम आयोजित किये गये, उनमें अनेक विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थाएं आदि शामिल हैं।
पृथ्वी दिवस के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों क…
टिहरी लोक सभा क्षेत्र के लिए बनाए गए महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्तिथ मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस नेता जिसमे प्रदेश चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ,पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली,प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई विकास नेगी, प्रवक्ता सुलेमान अंसारी,प्रवक्ता मोहन काला ,प्रदेश युवा कांग्रेस नेता विकास नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।देहरादून डीएम श्रीमती सोनिका जी एवं सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से मतगणना से संबंधित जानकारी साझा की।