देहरादून में लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। दो दिन के अंदर ही शहर एक ही जगह में तीन लाशें मिलने से पुलिस और शहर में हड़कंप मचा है। माना जा रहा है कि तीनों एक ही परिवार के हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है देहरादून के पटेलनगर के बड़ोंवाला के आज एक महिला की लाश मिलने से हङकंप मच गया। महिला का शव उसी जगह मिला जिस जगह जहां कल एक 6 महीने की बच्ची और एक महिला की लाश मिली थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुबह के वक्त दोनों लाशों के संबंध में पुलिस जांच कर रही थी इसी दौरान इसी एक महिला की लाश दोबारा वही मिलने की सूचना मिली। माना जा रहा है कि यहां सब एक ही परिवार के हैं । अभी तक आसपास के थानों में इस मामले में कोई भी गुमशुदगी
दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपकों बता दे कि कल पटेल नगर के बड़ोंवाला सूखे नाले में 6 माह की बच्ची और 1 महिला का शव मिला था। दोनों शव करीब तीन दिन पुराने बताई जा रहे थे दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी । माना जा रहा है कि दोनों की हत्या कर किसी ने शव यहां फेंका है । पुलिस मामले की जांच में जुटी