53 000 युवाओं को”ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे”अभियान के तहत शपथ दिलाने के लिए सांख्य योग फाउंडेशन और अनुग्रह परिवार को “असम बुक ऑफ रिकॉर्ड” से नवाजा गया है इस शपथ युवाओं को स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कम्युनिटी, परेड ग्राउंड, गांधी पार्क, राजपुर रोड, घंटाघर के युवाओं के साथ-साथ उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में दिलाई गई है संस्था का उद्देश्य है की उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री राज्य करने के साथ-साथ पूरे भारत को ड्रग्स फ्री राष्ट्र किया जाए
यह अभियान मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मुकुल शर्मा के सुपरविजन में चल रहा है