आज रोटरी क्लब कनखल द्वारा एक सराहनीय पहल के अंतर्गत गंगा कैंसर हॉस्पिस, रायवाला को आवश्यक चिकित्सीय सहायता सौंपी गई। यह सहायता गंगा कैंसर हॉस्पिस द्वारा दिए गए अनुरोध के पश्चात् क्लब के माननीय सदस्यों के सहयोग से जुटाई गई।
इस पवित्र कार्य में रोटेरियन गौरीव शर्मा ₹5000, रोटेरियन डॉ. तनुज गर्ग ₹5000, रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल ₹3000, रोटेरियन अक्षय अग्रवाल ₹5100, रोटेरियन हनी चावला ₹2100, रोटेरियन हरपाल सिंह ₹2500 तथा रोटेरियन डॉ. शीलू भाटिया ₹2100 का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी दानदाताओं को रोटरी क्लब कनखल की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं साधुवाद प्रेषित किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अक्षय अग्रवाल एवं सचिव रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
जो भी इस उदात्त कार्य में सहभागी बनना चाहता है, वह स्वागत योग्य है। आपकी छोटी सी सहायता किसी के जीवन में बड़ी राहत बन सकती
डॉ शीलू सिंह भाटिया