सहस्त्रताल रेस्क्यू में लापता चार ट्रैकर्स शव को किया एयरलिफ़्ट
सहस्त्रताल में मृतकों की संख्या पहुंची 9, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू।।
बुधवार को खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका था ।।
सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान में लापता चार ट्रैकर्स के शव को रेस्क्यू टीम ने एयरलिफ्ट कर लिया है।
13 ट्रेकर्स को कल सुरक्षित निकाल लिया गया थे वहीं बीते रोज पांच शव को भी निकाल लिया गया जबकि चार ट्रैकर्स लापता थे। खोज एवं बचाओ कार्य में खराब मौसम रोडा बन रहा था।
गुरूवार को प्रातः हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू टीम ने उत्तरकाशी से उड़ान भरी है घटना स्थल से 4 लापता ट्रैकर्स के शव को एयरलिफ्ट कर भटवाडी़ पहुंचा दिया गया है ।