यह आयोजन स्थानीय उद्यमिता को देगा प्रोत्साहन और राज्य की आर्थिक समृद्धि के खोलेगा नए द्वार -सीएम धामी
देहरादून :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेआज शासकीय आवाज पर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान रुद्रपुर में प्रस्तावित 1लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की गई । सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और प्रभावशाली ढंग से पूरी की जाए, ताकि यह आयोजन भव्य और प्रेरणादाई बन सके। यह कार्यक्रम भव्य और प्रभावशाली स्वरूप में आयोजित किया जाए, जिससे राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई गति मिले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जो समस्त उत्तराखंडवासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है। सीएम धामी ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम सिद्ध होगा, जिससे युवाओं को व्यापक रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिक समृद्धि को नई गति मिलेगी।
सीएम धामी ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन देगा और राज्य की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सजगता और समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएं। इस आयोजन से राज्य की सकारात्मक छवि और निवेश-अनुकूल वातावरण को देश-दुनिया के समक्ष सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जा सके।
बता दें कि वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान राज्य सरकार ने 3.5 लाख करोड़ के एमओयू किए थे जिनमें से एक लाख करोड़ की परियोजनाएं अब जमीनी स्तर पर उतर चुकी है, जो उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के प्रति निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है। सीएम धामी ने इसे उत्तराखंड की औद्योगिक क्रांति की शुरुआत करार दिया।
इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी.अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, प्रबंध निदेशक उद्योग सौरभ गहरवार उपस्थित थे।