रुद्रप्रयाग। आज केदारनाथ जा रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के कारण बडासू के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस हेलीकॉप्टर मे बडासू हेलीपैड से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अचानक तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस दौरान रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करते समय हेलीकॉप्टर कार सड़क पर खड़ी कर पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग सड़क पर ही कराई गई, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई। प्रारंभिक जांच में मानकों की अनदेखी को हादसे की संभावित वजह बताया जा रहा है।
हादसे के बाद से हवाई सुरक्षा मानकों और कंपनी के संचालन पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कंपनियों को सख्त सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।