22.7 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंड में व्यापारियों के हितों के लिए FSSAI एक्ट की समीक्षा व...

उत्तराखंड में व्यापारियों के हितों के लिए FSSAI एक्ट की समीक्षा व FSSAI एक्ट में Reforms की जरूरत 


FIAU ( Food Industries Association of Uttarakhand)
के पदाधिकारियों ने FIAU के प्रदेश कार्यालय के conference हॉल पर आयोजित एक बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता व उनकी पूरी टीम को उद्योगों के हितों व व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करने पर पूर्ण सहयोग व समर्थन देने की बात कही व उनके आगामी प्रस्तावित विशाल व्यापारी सम्मेलन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। तथा इस व्यापारी सम्मेलन में मुख्य मंत्री के समक्ष यह मांग उठाने की बात कही कि सभी multinationals के stores व maals को आदेश दिया जाए कि वो अपनी खरीद का 35 प्रतिशत उत्तराखंड की MSMES इकाइयों से सुनिश्चित करें।
बैठक में सभी ने व्यापारी एकता व उद्यमी एकता पर बल दिया ।
बैठक में केंद्र सरकार की GST act के review व reforms के प्रयासों की सराहना की तथा GST reforms की तरह FSSAI 2006 act का भी review व reforms करने की जरूरत महसूस की क्योंकि FSSAI act 2006 में बना था तब और अब की परिस्थितियों बदल गई हैं। FSSAI act को MSME friendly बनाने की भी जरूरत महसूस की जा रही है।
मौजूदा FSSAI act में MSMES में असमंजस की स्थिति व चिंताएं आम हो गईं हैं और multinationals कम्पनियाँ इसका फायदा उठा रही हैं । बैठक में राज्य स्तरीय FSSAI की सलाहकार समिति में FIAU का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर रोष व्यक्त किया तथा कई बार राज्य सरकार को लिखने के बाद व सरकार के मंत्रियों व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सरकार के वरिष्ठ सहयोगियों को representation देने के बाद भी इस को गंभीरता से नहीं लेने पर चिंता व्यक्त की।
बैठक में श्री विशाल गुप्ता महानगर अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल श्री तेजेंद्र गर्ग महानगर कोषाध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा Food Industries Association of Uttarakhand से राज्य समन्वयक श्री अनिल मारवाह , राज्य सह समन्वयक श्री पवन अग्रवाल, संरक्षक श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, कोर कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पदाधिकारी श्री विक्की बारी व श्री मयंक गर्ग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News