उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज रविवार को बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किए । इसके साथ ही उन्होंने दोनों धामों के लिए 5 करोड रुपए भे दिए। केदारनाथ धाम में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दोनों धामों में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 5 करोड़ की धनराशि दान स्वरूप दी। इस दौरान धामों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। बीकेटिसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी आज प्रातः पहले बद्रीनाथ धाम दर्शन में आए। उसके बाद केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। केदारनाथ धाम में बीकेटीटी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का स्वागत किया ।
दर्शन के पश्चात उन्होंने श्री बद्रीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर प्रशंसकों तथा मंदिर समिति पदाधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पवार तथा मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का स्वागत किया।