दून में राष्ट्रपति उद्यान के निर्माण की महत्वपूर्ण योजना का कार्य तेजी पर: राष्ट्रपति की दून यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई महत्वपूर्ण बैठक

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित देहरादून दून यात्रा को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉक्टर राकेश गुप्ता ने देहरादून में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान डॉ. गुप्ता ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की परिसंपत्तियों के अंतर्गत देहरादून में बनाए जा रहे राष्ट्रपति उद्यान सहित अन्य निर्माणाधीन कार्य समय से पूरे किए जाएं।
राष्ट्रपति निकेतन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी देहरादून डॉ. सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एम एन ए देहरादून श्रीमती नमामि बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति संपदाओं के “राष्ट्र का भवन” बनाने की महत्वपूर्ण पहल के चलते देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन एवं राष्ट्रपति तपोवन की स्थापना के बाद राष्ट्रपति उद्यान के निर्माण की महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। 132 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बन रहे राष्ट्रपति उद्यान के कार्यों को अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य है।
132 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बना राष्ट्रपति उद्यान का कार्य अगले वर्ष तक पूर्ण करने का लक्ष्य
राष्ट्रपति उद्यान की परिकल्पना सुगम्यता, सततता और सामुदायिक सहभागिता के सिद्धांतों पर आधारित है। जन सहभागिता, संस्कृति और नागरिक गौरव के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहे इस उद्यान के भीतर थीम आधारित फूलों और वनस्पतियों के बाग, तितली ग्रह, परीक्षा पर पक्षिशाला, सुरम्य झील जैसे प्रमुख आकर्षण होंगे। देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ इस उद्यान की पहचान का अहम हिस्सा होगा। उद्यान में पैदल एवं साइकलिंग ट्रेक, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु 800 से अधिक लोगों की क्षमता का एक मुक्तकाशी रंगमंच, सार्वजनिक पुस्तकालय एवं फूड प्लाजा भी स्थापित होगा।
राष्ट्रपति निकेतन परिसर के भीतर गुड सावरी क्षेत्र horse riding arena एक नया आकर्षण भी जल्द आम लोगों की अवलोकन हेतु उपलब्ध होगा । जहां पर आम लोग प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड के घोड़े की सवारी एवं देखभाल के तौर तरीकों का नजदीक से साक्षात्कार कर सकेंगे।
इस एरीना में राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली से प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड के 6 घोड़े लाये जा रहे हैं। यह घोड़े प्रेसिडेंट की गरिमा और परंपरा के गौरवशाली प्रतीक रहे हैं।
इन परिसरों तक अंगतुकों के सुगम व सुरक्षित पैदल आवागमन के लिए राजपुर रोड पर लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड द्वारा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। पारंपरिक पर्वतीय वास्तु शिल्प की छाप वाले इस फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ लिफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 32 मीटर लंबे तथा 4 मीटर चौड़ाई वाले इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 6 माह के भीतर पूर्ण किया गया है।
राष्ट्रपति सचिवालय के जनसंपर्क अधिकारी कुमार समरेश ने बताया कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की आगामी प्रस्तावित यात्रा के दौरान नवनिर्मित हॉर्स राइडिंग एरीना एवं फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जाने की संभावना है।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन का गत 20 जून को लोकार्पण किया गया था। यह दोनों स्थल पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। राष्ट्रपति सचिवालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बीते चार माह में राष्ट्रपति निकेतन में 4753 लोगों ने तथा राष्ट्रपति भवन में 15567 लोगों ने भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि निर्माणधीन राष्ट्रपति उद्यान में प्रति वर्ष 20 लाख लोगों के आने की संभावना है।
