राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड में प्रतिभाग करने वाली महिला कमांडरों व महिला पुलिस कर्मियों एवं परेड कमांडर एसएसपी देहरादून श्री अजय सिंह को माननीय राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh (से नि) महोदय ने आज राजभवन में सम्मानित किया। माननीय राज्यपाल महोदय ने सभी महिला परेड कमांडरों, अश्व दल मार्च पास्ट की महिला घुडसवारों और हिम रक्षक डेयर डेविल्स डेमो की प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस उत्साहवर्धन के लिए श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने माननीय राज्यपाल महोदय काे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी वर्ष में भी भव्य और शानदार आयोजन करने के लिए आश्वस्त किया।