23.2 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारराजपुर क्षेत्र को बना दिया गया है मौत का कुआं -सूर्यकांत धस्माना

राजपुर क्षेत्र को बना दिया गया है मौत का कुआं -सूर्यकांत धस्माना

राजपुर में चार राहगीरों की मौत का जिम्मेदार प्रशाशन-सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: बुधवार रात्रि तेज रफ्तार मर्सिडीज कार चालक द्वारा छह लोगों को रौंदने जिसमें चार श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई व दो घायल हो गए इस घटना के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शासन प्रशाशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देहरादून प्रशासन ने राजपुर रोड में डायवरजंट से लेकर पुराने राजपुर तक के छेत्र को मौत का कुंआ बना दिया है। आज दोपहर घटना स्थल पर हो श्री धस्माना ने पत्रकारों को बुला कर वार्ता की व वहीं से फेस बुक लाइव करते हुए पूरे घटना क्रम के लिए देहरादून प्रशाशन का पूर्व जिलाधिकारी सोनिका स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों व लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि डाइवर्जेंट से लेकर पुराने राजपुर तक सड़क के दोनों ओर साइकिलिंग ट्रैक बनाने के नाम पर करोड़ो रुपए खपाने के लिए पिलर लगा कर सड़क को संकरी कर दिया। श्री धस्माना ने कहा कि जब यह कार्य शुरू किया जा रहा था तभी तत्कालीन जिलाधिकारी सोनिका को उन्होंने स्वयं बात करके पिलर लगाने का विरोध किया था जिस पर जिलाधिकारी ने पहले कहा कि साइकिलिंग ट्रैक बनवा रहीं हैं और बाद में पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह काम वे नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी करवा रहा है , श्री धस्माना ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एमडीडीए जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी से पिलर लगाने से आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया किंतु सभी एक दूसरे पर टालते रहे । श्री धस्माना ने कहा कि पिलर लगाने से डायवरजेमेंट से लेकर ओल्ड मसूरी रोड मोड तक कैफे बार होटल व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ग्राहकों की गाड़ियां सड़क के दोनों ओर पार्क कर दी जाती हैं जिससे राजपुर रोड पर दोनों ओर से आने जाने वाले ट्रैफिक के लिए सड़क संकरी हो जाती है व ओवरटेक के चक्कर में रोजाना इस छेत्र में दुर्घटनाएं घट रही हैं और अनेक मौत हो चुकी हैं और बुधवार रात्रि को तो छह लोग रौंद दिए गए जिनमें चार लोगों की मौत हो गई। श्री धस्माना ने सवाल उठाया कि पूरे छेत्र में एक दर्जन से ज्यादा बार, अंग्रेजी व देसी शराब का ठेका होने से शाम होते ही पूरी रोड गाड़ियों से पट जाती है और इसी कारण वहां आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। श्री धस्माना ने कहा कि सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात यह है कि राज्य की अधिकांश नौकरशाही इसी राजपुर रोड में टिहरी हाउस में रहती है जिससे मात्र चार सौ मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। श्री धस्माना ने कहा कि दो वर्ष पूर्व तक इस रोड पर डाइवर्जेंट पार करते ही ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी खड़ी होती थी जो आने जाने वाली गाड़ियों की रफ्तार को चेक कर ओवर स्पीडिंग वाले लोगों का चालन करती थी किंतु पिछले दो वर्षों से वो इंटरसेप्टर हटा ली गई और इस पूरे छेत्र में रेस लगाने वाले बाइकर्स कारों को लोगों को रौंदने की पूरी छूट दे दी गई। श्री धस्माना ने कहा कि प्रशाशन को सबसे पहले तत्काल सड़क के दोनों ओर लगाए गए पिलर हटाने चाहिए और छेत्र में जितने भी रेस्टोरेंट कैफे बार व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं उनकी अपनी पार्किंग न होने पर उनको बंद करना चाहिए और राजपुर रोड में जखन से लेकर ओल्ड मसूरी रोड पर दो इंटरसेप्टर गाड़ियां स्थाई रूप से तैनात होनी चाहिए। श्री धस्माना ने इस बात पर गहरा दुख प्रकट किया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद छेत्र के विधायक को मंत्री भी हैं ना तो घटना स्थल पहुंचे और ना उन्होंने मृतकों व घायलों के परिजनों की कोई सुध ली। श्री धस्माना ने कहा कि साढ़े आठ बजे की घटना के पश्चात आरोपी कार ले कर फरार हो गया व कार घटना के पंद्रह घंटे बाद बरामद हुई यह स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिसिंग की पोल खोलती है।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी
उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News