आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, एम्स ऋषिकेश एवं श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा स्वास्थ्य उपचार एवं रोगों की रोकथाम एवं बायोकेमेस्ट्री का योगदान एवं रिसर्च कार्यों में इस विषय की भूमिका पर सामूहिक चर्चा की गई । इस प्रतियोगिता में एम्स ऋषिकेश की टीम प्रथम एवं दून मेडिकल कॉलेज की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन द्वारा समस्त छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दून मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर गजाला राजीव, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह , फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीरज कुमार एवं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस एन सिन्हा एवं श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड हेल्थ साइंसेज के फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर निधि जैन, एनाटॉमी विभाग से डॉक्टर शशी मुंजाल एवं दून मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर सुशील ओझा , डॉक्टर अंकिता जुयाल, डॉ रियाज सिंह , डॉ अंजलि, डॉ स्वाति सक्सेना, डॉ गौरव गुप्ता एवं समस्त बायोकेमेस्ट्री विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 200 मेडिकल छात्रों ने प्रतिभा किया।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई “इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता”: एम्स ऋषिकेश की टीम रही प्रथम
RELATED ARTICLES