
देहरादून। 9 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अवसर पर पूरे राज्य में कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। इस बार राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राजधानी देहरादून में मौजूद रहेंगे और वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर दून पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की विशेष तैयारियां की हैं। एफआरआई के 500 मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है, जहां सामान्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। पुलिस ने अपील की है कि नागरिक सड़क पर निकलने से पहले रूट प्लान अवश्य देख लें।
दून पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक प्लान 9 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा, जबकि रूट डायवर्जन शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर के अंदर और बाहर सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
ऐसे में चकराता रोड वाया एफआरआई मार्ग पर यात्रा करने वालों को झेलना पड़ेगा। ऐसे व्यक्तियों के लिए अलग-अलग आने और जाने के लिए डायवर्जन रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।
रजत जयंती समारोह में प्रदेशभर से लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने विस्तृत पार्किंग प्लान भी तैयार किया है। विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहन अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर पार्क किए जाएंगे। वहां से आगंतुकों को समारोह स्थल तक पहुंचाने के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें पैदल चलने में असुविधा न हो।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़ और असुविधा से बचने के लिए मुख्य मार्गों की बजाय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


