गोपेश्वर, 25 सितंबर 2025। प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में आज प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के लेटरल एंट्री के छात्र-छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन और प्रेरणादायी वचनों से हुई। इसके बाद बी.टेक. द्वितीय वर्ष और प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का स्वागत और मनोरंजन किया।
फ्रेशर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से किया। शानदार प्रतिस्पर्धा के बाद सुधांशु को मिस्टर फ्रेशर और कनिष्का को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के रजिस्ट्रार संदीप कंडवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता अरुण नेगी सहित शिक्षकगण वरुण प्रभाकर, मीनू खनका, प्रदीप चंद्रा, मोनिका बर्तवाल, दीपशिखा, राजेंद्रकुमार, डॉ बीना खाती, सूरज चंद, रीना ध्यानी, नीलम, मानसी और अमित कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजिका श्रीमती आकांक्षा चौधरी के निर्देशन में हुआ।