पीएम मोदी ने जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायु सेवा के जवानों से की मुलाकात, जवानों का बढ़ाया हौसला
इस एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने किया था झूठा दावा, की हमले में इस एयरबेस को पहुंचाया गया है नुकसान
पीएम मोदी ने ऑपरेशन से सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों की की सराहना
पीएम मोदी की उपस्थिति ने इन झूठे दावों का खंडन कर दुनिया को दिखा दिया कि भारतीय सैन्य क्षमता और जवानों का आत्मविश्वास दुश्मनों पर है भारी
जालंधर पंजाब। ऑपरेशन सिंदूर मैं पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओक में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था । इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच काफी सैन्य तनाव बढ़ गया था। 10 मई को सीजफायर पर सहमति के बाद कुछ हद तक शांति कायम हुई, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि आगे भविष्य की रणनीति पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करती है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद यह पहली बड़ी सार्वजनिक उपस्थिति मानी जा रही है। 7 मई को भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव काफी बढ़ गया था। 10 मई को सीजफायर पर सहमति के साथ कुछ हद तक मामला शांत हुआ। भारत ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने केवल कार्यवाही स्थगित नहीं की है और भविष्य की रणनीति पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायु सेवा के जवानों से मुलाकात की और मौजूदा हालात की जानकारी ली। यह वही एयरबेस है जिसे लेकर पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि उसके इस पर हमला कर नुकसान पहुंचाया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के इस दावे का पूरी तरह से खंडन किया था और एयरबेस की ताजा तस्वीरें दिखाकर बताया था कि वहां पर सब कुछ सामान्य है।
पीएम मोदी के दौरे ने न केवल पाकिस्तान के दावों को झूठा साबित किया बल्कि दुनिया के सामने भारत की सैन्य क्षमता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन भी किया। पीएम मोदी के द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में एक फोटो विशेष रूप से चर्चित है जिसमें उनके पीछे एक लड़ाकू विमान दिख रहा है और उस पर लिखा है क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते। इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारो ने सैनिकों और प्रधानमंत्री के जोश को दर्शाया।
यह दौरा इस बात का प्रमाण है कि आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से ऑपरेशनल है और वहां किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आदमपुर एयरबेस भारत के मिग -29 लड़ाकू विमान का बेस है और पाकिस्तान की सीमा के नजदीक होने के कारण यहां सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के साथ इस दौरे में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने एक पूर्व में ट्वीट पर भी इस दौरे की तस्वीरें साझा की और लिखा कि भारत अपने सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हर संभव त्याग करते हैं।
इससे एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलो, खुफिया एजेंसियो और वैज्ञानिकों की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि हमारे वीर जवानों ने जो साहस और पराक्रम दिखाया है, वह देश की हर मां बहन और बेटी को समर्पित है।
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था इस अभियान में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए और कई कुख्यात आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई में भारत के सैनिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को विफल कर दिया। भारत ने जवाब में पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। हालत बिगड़ने पर पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव दिया जिसे भारत ने अस्थाई रूप से स्वीकार किया, लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया। जिसका भारत ने तत्काल जवाब दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा न केवल सैन्य ताकत का प्रदर्शन था बल्कि देश में भी यह संदेश था कि भारत अपनी सीमा और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति कोई समझौता नहीं करता।