दो मिनट का मौन रखकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को की श्रद्धांजलि अर्पित
विद्यालय पाठ्यक्रम में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जीवनी की जाएगी शामिल -डॉक्टर धन सिंह रावत
थालीसैंण पौड़ी गढ़वाल। आज पेशावर कांड की वर्षगांठ पर विकासखंड थालीसैंण के पीठसैंण में आयोजित राजकीय क्रांति दिवस मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि आजादी के वीर सिपाहियों के त्याग और बलिदान के कारण आज हम खुली सांस ले पा रहे हैं।
पीठसैंण स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक स्थल पर आयोजित राजकीय क्रांति दिवस मेले का शुभारंभ सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सबने दो मिनट का मौन रखकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का इस इस नृशंस कृत्य का जवाब आवश्यक देगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सरहद पर तैनात वीर जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में शौर्य स्थल का निर्माण किया गया है । राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के परिवार जनों को मिलने वाली अनुग्रह सहयोग राशि को 10 लख रुपए से बढ़कर 50 लख रुपए कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवार के लिए एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनकी विधवाओं की पेंशन ₹21000 से बढ़कर 25000 कर दी गई है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय पाठ्यक्रम में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जीवनी शामिल की जाएगी। थालीसैंण शहर में एक भव्य ऑडिटोरियम और बूंगीधार में एक खेल का मैदान भी बनाया जाएगा। साथ ही पीठसैंण में 100 गरीब व अनाथ बच्चों के लिए हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने थालीसैंण क्षेत्र में 10वीं व 12वीं के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह , उद्यमियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। राजकीय क्रांति दिवस मेले में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर दर्जदारी राज्य मंत्री महेश्वर सिंह माहरा, राज्य सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल, जिला पंचायत प्रशासन शांति देवी, जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पारुल गोयल उप जिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, जिला अध्यक्ष बीजेपी कमल किशोर रावत, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली विकास समिति पीठसैंण जयसिंह रावत, वीरमणि पोखरियाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।