28.6 C
Dehradun
Sunday, July 27, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचार पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने रुद्रपुर और गदरपुर में पेयजल योजनाओं का...

 पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने रुद्रपुर और गदरपुर में पेयजल योजनाओं का लिया जाएगा

 

रुद्रपुर। सचिव पेयजल उत्तराखंड शासन, शैलेश बगौली ने आज ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर और गदरपुर विकासखंड की विभिन्न पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दानपुर, रायपुर और सरोवरनगर गांवों में संचालित पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता, क्रियाशील नल कनेक्शनों, जलापूर्ति की स्थिति और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

सचिव पेयजल ने दानपुर एकल ग्राम पेयजल योजना में सचिव बगौली ने 300 एमएम व्यास, 210 मीटर गहराई वाले नलकूप और 500 एलपीएम क्षमता के साथ 100 किलोलीटर जलाशय का निरीक्षण किया। योजना के तहत 314 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पांच घरों में दबाव, जल गुणवत्ता और समय पर आपूर्ति की जानकारी ली गई जो संतोषजनक रही।

सचिव शैलेश भोगली ने एम आर यू टी ए वन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों जोनों में अनेक उपभोक्ताओं द्वारा अभी तक जल कनेक्शन नहीं लिए गए हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि नगर आयुक्त के साथ समन्वय कर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए , ताकि लोग पाइपड वाटर सप्लाई के लाभों के प्रति जागरूक होकर कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित हो।

सचिव शैलेश बगौली ने रुद्रपुर शहर में निर्मित 25 केएलडी क्षमता वाले फेशियल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर की जनसंख्या और सेप्टिक टेकों की औसत खाली करने की आवृत्ति के आधार पर प्रतिदिन अनुमानित फीकल स्लज की गणना की जाए और उसकी तुलना एफटीपी पर पहुंच रही वास्तविक मात्र से की जाए । यदि दोनों में अंतर पाए जाए तो उसे दूर करने के लिए व्यावहारिक कार्य योजना बनाई जाए।

रायपुर योजना के तहत 532 परिवारों को कनेक्शन दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पाइप लाइन लीकेज की शिकायत की, जिस पर सचिव ने अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कर मुख्यालय को आख्या भेजने के निर्देश दिए। सरोवरनगर बहुल ग्राम योजना के अंतर्गत 521 परिवारों को कनेक्शन मिल चुके हैं, जबकि 25 परिवारों ने नल कनेक्शन लेने से इनकार किया है। इस पर सचिव ने निर्देश दिया कि इन परिवारों को समझा-बुझाकर एक माह के भीतर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। अमृत-1 योजना की समीक्षा करते हुए सचिव बगौली ने दो जोनों में कनेक्शन न लेने वाले उपभोक्ताओं को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अभियान चलाकर लोगों को पाइप लाइन जल की स्वच्छता और स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक करने को कहा। साथ ही लंबित कार्यों को लेकर स्पष्ट टाइमलाइन के साथ कार्ययोजना एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए। रुद्रपुर में बने 25 केएलडी क्षमता वाले फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) का निरीक्षण कर सचिव ने उपचार की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया। उन्होंने शहर में उत्पन्न होने वाले और एफएसटीपी पर पहुंचने वाले स्लज की तुलना कर अंतर को दूर करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बिशन कुमार, तरुण शर्मा, सुशील बिष्ट, ललित पांडे, चेतन चौहान, अजय श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News