विकासनगर। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मधेनजर पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा में आज एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली। एसटीएफ उत्तराखंड ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुल 233 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना विकासनगर और थाना सहसपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अंजाम दी गई।
इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी जिलों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हीं के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई।
वहीं एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के अनुसार, एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब उत्तराखंड में लाई जा रही है, जो चुनावों के दौरान इस्तेमाल की जा सकती है। इस इनपुट पर एसटीएफ की एक विशेष टीम को तैनात कर कड़ी निगरानी शुरू की गई।
बता दें कि आज सुबह कुल्हाल बैरियर थाना विकासनगर पर चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की एक बोलेरो पिकअप (HR 61E 0364) को रोककर जांच की गई, जिसमें से 202 पेटी चंडीगढ़ हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन में सवार दो व्यक्तियों—
1. रोहतास पुत्र रामचंद्र (निवासी ग्राम मंडाना, जिला भिवानी, हरियाणा)
2. आनंद पुत्र लखीराम (ग्राम पोस्ट बड़गांव, जिला करनाल, हरियाणा)
को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे यह शराब फतेहपुर, धर्मावाला थाना सहसपुर निवासी विजयपाल को देने जा रहे थे, जिसने अवैध शराब का गोदाम बना रखा था। इस पर एसटीएफ व सहसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने विजयपाल के घर पर छापेमारी की, जहां से 31 पेटी अतिरिक्त अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इस प्रकार दोनों स्थलों से कुल 233 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। साथ ही विजयपाल पुत्र बनारसी लाल (उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना सहसपुर) को भी गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी का विवरण:
233 पेटी अंग्रेजी शराब (चंडीगढ़, हरियाणा मार्का)
एक बोलेरो पिकअप वाहन (HR 61E 0364)
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. रोहतास पुत्र रामचंद्र, ग्राम मंडाना, जिला भिवानी (हरियाणा)
2. आनंद पुत्र लखीराम, ग्राम बड़गांव, जिला करनाल (हरियाणा)
3. विजयपाल पुत्र बनारसी लाल, ग्राम फतेहपुर, थाना सहसपुर (उम्र 49 वर्ष)
एसटीएफ उत्तराखंड टीम:
निरीक्षक विपिन बहुगुणा
एसआई दीपक मैठाणी
एडीएसआई योगेंद्र सिंह
हेड कांस्टेबल मनमोहन कुकरेती, अर्जुन रावत