24.8 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारऑपरेशन कालनेमि: आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले 23 ढोंगी बाबाओं को...

ऑपरेशन कालनेमि: आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले 23 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के दूसरे दिन 23 और ढोंगी बाबाओं को पकड़ा गया।

देवभूमि में आस्था के नाम पर खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा ऑपरेशन कल में के तरह सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस साधु-संतों का भेष धारण कर महिलाओं व युवाओं को घरेलू समस्याओं का समाधान करने का प्रलोभन देकर ठगने वालों को गिरफ्तार कर रही है। अभियान के दूसरे दिन शनिवार 12 जुलाई को देहरादून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु-संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया।

अभियान के दूसरे दिन भी अलग- अलग थाना क्षेत्रों से साधु संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, आमजन को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को दिए है निर्देश

उक्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओ को अजांम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है,
अभियान के तहत आज दिनांक 12-07-2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 10 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- सरदारों पुत्र सुखलाल निवासी मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप कोतवाली नगर देहरादून उम्र 58 वर्ष
2- लखनपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी 513 गोविंदगढ़ गुरुद्वारा गली थाना कैंट देहरादून उम्र 38वर्ष
3- शिव कुमार पुत्र बेचन लाल निवासी H.N.230,61 नई बस्ती सी ब्लॉक रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 49 वर्ष
4- मनोज कुमार जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी निवासी धामपुर हुसैनपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 44वर्ष
5- गुरदास सिंह पुत्र किशोरी सिंह निवासी कवाली रोड कोतवाली नगर जनपद देहरादून 61 वर्ष
6- माताफेर गोस्वामी पुत्र रामचंद्र निवासी गोल मार्केट मोहब्बतें वाला धार वाली कोतवाली पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र64 वर्ष

7- सोहन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी कावली रोड नई बस्ती देहरादून उम्र 45 वर्ष
8- अभिलाख सिंह पुत्र बानजीत सिंह निवासी माजरा चांदीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 59 वर्ष
9- महेंद्र पुत्र स्वर्गीय कालू निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता निकट साई मंदिर राजपुर रोड देहरादून उम्र 30 वर्ष।
10- वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली हाथरस जिला हाथरस उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष ।
11- मोहन गिरि पुत्र नत्थु सिंह निवासी मौहल्ला चमारान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 58 वर्ष ।
12- संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीरपुर मैनपुरी उत्तर प्रदेश
13- सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ भानियावाला सपेरा बस्ती देहरादून
14- मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित निवासी कोलकाता बंगाल
15- .हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
16- राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल सिमली लक्सर हरिद्वार
17- रघुनाथ साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी दरभंगा बिहार
18- अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी मोथरावाला देहरादून
19- गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ बी नाथ चंद्र विश्वास कोलकाता बंगाल
20- गुलशन नाथ पुत्र फूलनाथ निवासी 239 शक्ति नगर बिजली घर पट्टी चतर गढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 31वर्ष।
21- संदीप नाथ पुत्र महावीर निवासी  रटा खेरा कुता बढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 22वर्ष
22- पामती नाथ पुत्र जागर नाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 42 वर्ष ।
23- बल्लू पुत्र टिपरनाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News