21 C
Dehradun
Monday, September 1, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) व फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार...

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) व फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए -राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष (फैम) से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली

 

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC)व फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के साथ एमओयू पर आज हस्ताक्षर हुए। फेडरेशन के महासचिव आर के गौर व (ONDC) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टी कोश्या ा (T Koshy-MD-CEO –ONDC) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। फेडरेशन की ओर से राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने इस बारे में बातचीत करते बताया कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स  (ONDC)ई-कॉमर्स को को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग डीपीआईटी ने अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। यह नेटवर्क ई-कॉमर्स के सभी हितधारकों को अधिक सुलभ और समावेशी तकनीकी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की पहल है। इस एम ओ यू के साथ ही एनडीए के सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे के उपयोग के सभी साथ सभी उपभोक्ताओं को अपने विक्रेताओं के साथ बातचीत करने की अनुमति मिलेगी चाहे वह किसी भी प्लेटफार्म पर उपयोग कर रहे हो। यह सरकार द्वारा निर्मित ई-कॉमर्स के लिए भारत में बना सबसे सस्ता हुआ सुरक्षित ई प्लेटफार्म है जो छोटे मध्यम और सूक्ष्म व्यापारियों और व्यावसायिक इकाई के लिए बहुत उपयुक्त साबित होने वाला है। अब फेडरेशन एमओयू होने के साथ ही अपने सभी व्यापारी सदस्यों को इस नई तकनीक का उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने का प्रबंध करेगा।

फेडरेशन की ओर से आशा की गई है कि इसके अधिकतम सुरक्षित उपयोग की क्षमता को देखते हुए ओपन नेटवर्क पर डिजिटल कॉमर्स का यहां प्लेटफार्म(ONDC) फैम के 18 राज्यों में लगभग 2 लाख से अधिक सक्रिय व्यापारियों की आवश्यकता से को संबोधित कर सकने की क्षमता के कारण भविष्य में यह फ्लिपकार्ट रिलायंस आदि से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगी।

फेडरेशन के महासचिव आर के गौर व (ONDC) मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ श्री टी कोश्या एमडी एवं सीईओ (T Koshy-MD-CEO –ONDC) ने एमओयू मे हस्ताक्षर किए। फेडरेशन के अध्यक्ष श्री जितेंद्र तन्ना ने अपने संदेश में बधाई दी। इस अवसर पर महासचिव आर के गौर व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष प्रेम से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश्वर पनौली सहित फै के साउथ इंडिया के समन्वयक सतीश चौहान, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री अजय कुमार अग्रवाल, श्री रास बिहारी अग्रवाल (मथुरा) अध्यक्ष जिला हाथरस के सुरेश कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News