सितम्बर माह को मूलभूत शिक्षा एवं साक्षरता माह के रूप में मनाते हुए, रोटरी क्लब कनखल ने दिनांक २४ सितम्बर २०२५ को एक सराहनीय सेवा परियोजना का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने हरिद्वार के निकट अंबुवाला ग्राम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर बस्ती में विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री 🎒📖 वितरित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः १०:०० बजे हुआ, जिसमें बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। यह पहल शिक्षा के मूलभूत अधिकार को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।
इस सेवा कार्य में निम्नलिखित सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे:
– 🚩 श्री हरपाल सिंह – अध्यक्ष
– 🖋️ श्री राजीव अरोड़ा – सचिव
– 🎓 डॉ. शीलू सिंह भाटिया – निदेशक, व्यावसायिक सेवाएं
– 🤝 श्री मनोज सुभुद्धि – उपाध्यक्ष
– 🏆 श्री अनुभव गर्ग – परियोजना अध्यक्ष
– 🏅 श्री गौरव शर्मा – परियोजना उपाध्यक्ष
– 🌸 श्रीमती अनुपा सुभुद्धि
– 🌼 श्रीमती ममता अरोड़ा
सभी सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। यह आयोजन केवल सामग्री वितरण तक सीमित नहीं रहा, अपितु बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक प्रेरणादायक संदेश भी लेकर आया।
रोटरी क्लब कनखल शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में इसी प्रकार की प्रेरणादायक पहलें भविष्य में भी करता रहेगा।
सादर,
✨ रोटरी क्लब कनखल ✨