आज उत्तराखंड कांग्रेस को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागणों की बैठक नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्यालय इन्दिरा भवन मे जिसमे आदरणीय हरीश रावत जी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहारा जी ,राष्ट्रीय महासचिव के.सी बेणुगोपाल जी, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी ,सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा जी सहित अन्य नेता मौजूद थे। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि , प्रदेश महासचिव अजय सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी ने कुछ मीडिया बन्धुओं के समक्ष अपने विचार रखे।
