आपदा से देहरादून में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त: कई लोगों की हुई मौत तो कई हुई लापता
खनन के लिए नदी में उतरे ट्रैक्टर में सवार लोगों को बाढ़ ले गई बहा
मौतों का आंकड़ा एवं लापता लोगों लोगों को ढूंढने में जुटा प्रशासन

देहरादून। सोमवार की देर रात से देहरादून में हो रही मूसलाधार बारिश ने देहरादून में जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं सहस्त्रधारा एवं मालदेवता में बादल फटने से भारी तबाही मची है। दूसरी और नदी नालों के उफान में आने से कई अहम पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से देहरादून जिले समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में भारी जान माल की हानि हुई। दून के मालदेवता, सहस्त्रधारा, सहसपुर, प्रेमनगर के अलावा मसूरी व ऋषिकेश क्षेत्र में जानमाल की हानि हुई। पुलों के साथ दर्जनों सड़कें टूटी। प्रभावित परिवारों को स्कूल व सुरक्षित स्थानों ओर ठहराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं बचाव दल एनडीआरएफ की टीम ने कई जगह से लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई।
तहसील विकासनगर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली में 14 लोग सवार होकर खनन के लिए नदी में उतरे थे लेकिन भारी बारिश के कारण मसन्दावाला नदी में उनके बहने की सूचना प्रशासन को मिली, जिनमें से 6 लोगो की मौत हो गई । 6 लापता बताए गए हैं। वही दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी और डीआईटी कॉलेज के पास ग्रीन वैली पीजी की एक दीवार गिरने के कारण एक छात्र बह गया है। छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। छात्र के शव को बरामद कर बाहर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक की पहचान
कैफ पुत्र अफजाल उम्र 20 वर्ष,निवासी ग्राम सरावनी बाबूगढ़ हापुड़ छावनी। हाल पता ग्रीन वैली कॉलोनी बताया जा रहा है।
रूट डायवर्ट
भारी बारिश के चलते देहरादून- पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे उक्त मार्ग पर यातायत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
पुलिस द्वारा देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले यातायात को पंडितवाड़ी रांगड़वाला तिराहे से तथा विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले यातायात को सिघनीवाला तिराहे से डायवर्ट किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।

