18.2 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादूनएनडीए की लिखित परीक्षा में डीडीए के छात्रों ने एक बार फिर...

एनडीए की लिखित परीक्षा में डीडीए के छात्रों ने एक बार फिर रचा इतिहास

दून डिफेंस एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में एनडीए, सीडीएस व एफकेट रिटर्न क़्वालीफाई करने वाले डीडीए डायमंड्स को सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित दून डिफेंस एकेडमी में यूपीएससी द्वारा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित एनडीए, सीडीएस व एफकेट लिखित परीक्षा पास करने वाले डीडीए डायमंड्स को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दून डिफेंस एकेडमी के संस्थापक व निदेशक संदीप गुप्ता ने एनडीए, सीडीएस व एफकेट रिटर्न पास करने वाले डीडीए डायमंड्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शार्ट कट नहीं है, लक्ष्य को हासिल करने के बस आपको लगातार धीरे-धीरे चलते रहना है। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता और उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से छात्रों को सम्मानित कर उन्हें मैडल, सर्टिफिकेट व ईनाम स्वरुप एक-एक हजार रुपए नगद प्रदान किए।
समारोह को संबोधित करते हुए डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि बड़ी संख्या में डीडीए डायमंड्स ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए, सीडीएस व एफकेट लिखित परीक्षा पास कर यह साबित किया है कि डीडीए वास्तव में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस एकेडमी कहलाने की हकदार है। डीडीए के छात्रों की सफलता ने वास्तव में परिणामों के साथ एकमात्र एकेडमी के रूप में डीडीए को एक नया मुकाम दिया है। लेकिन यह अंतिम पड़ाव नहीं है, अभी एसएसबी और मेडिकल की प्रकिर्या बाकी है, तो अतिउत्साह में मेहनत जारी रखनी है। वहीं एनडीए रिटर्न क़्वालिफ़ाइ करने वाले छात्रों को डीडीए निःशुल्क एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी कराने जा रहा है।
एनडीए रिटर्न पास कर सम्मानित होने वाले छात्रों में वैशाली चौहान, सपना, अमन चतुर्वेदी, शिवम् सिंह, लविश, निकेश कुमार, रोहित गजराज, कुणाल, सौरभ कुमार, शिवाकांत, मनीष कुमार, शिवम् सिंह,प्रदीप यादव, टिंकू चाहर, निर्भय मिश्रा, अंकित कुमार, शुभम कुमार, अंकित नेगी, प्रथम गुप्ता, प्रशांत राठौर, नीरज सारस्वत, शिवम् कुमार, सूरज सिंह भदौरिया, प्रिंस कुमार, प्रशांत सिंह, सचिन कोयद, अभिषेक बदाला, वंश चौधरी, शिवराज कुमार, प्रभाकर मौर्या, रूबल सक्सेना, आदित्य राय, विष्णु, राहुल कुमार, निखिल कुमार, कृष्णा हरी, आदित्य शर्मा, विनय प्रताप सिंह, विष्णु पाठक, अर्जुन ठाकुर, अभिषेक, शिवम् उपाध्याय, रौनक दुबे, सार्थक धामा, अभय कुमार, यशपाल सिंह, देवेंद्र सारस्वत, अभिषेक शिवहरे, आदित्या, राहुल, सूरज सिंह भदौरिया, प्रांजल राणा, श्याम त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार, गौरव प्रताप सिंह, दुर्गेश कुमार तथा सीडीएस परीक्षा पास करने वालों में चिराग यादव, वैशाली, प्रियांशु, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव व शिवम् सिंह तथा एफकेट परीक्षा पास करने वालों में रोहित कुमार, अंशुमन यादव, सानिया, अंशुमन सिंह, शिवम् शर्मा, समीर राज, कुणाल चौधरी, विजय चौधरी, मनीष कुमार, कुमार आयुष, शिवम् गोयल, राहुल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News