मसूरी के एक प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल में एक दुखद घटना हुई। स्कूल के छात्र की स्विमिंग सीखने के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र दिल्ली का रहने वाला था। उसका भाई भी उसी स्कूल में दसवीं की कक्षा में पड़ता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में स्विमिंग प्रैक्टिस के दौरान 13 साल के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र दिल्ली का रहने वाला था और यहां वाइन बर्ग स्कूल में बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
सीनियर सब इंस्पेक्टर केके सिंह के मुताबिक बोर्डिंग स्कूल का कक्षा 7 और 13 साल का छात्र सक्षम सहरावत , पुत्र उपेंद्र शेरावत , निवासी दिल्ली फॉर्म वेस्टर्न एवेन्यू, दिल्ली का रहने वाला था। सोमवार सुबह स्कूल के स्विमिंग पूल में वह प्रैक्टिस में हिस्सा लेने के लिए गया था । इस दौरान वह डूब गया। स्कूल प्रशासन ने छात्र को तुरंत कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। मृतक छात्र का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । उन्होंने हादसे के साक्ष्य जूटाए , साथ ही वहा तैनात स्टाफ और अन्य छात्रों से भी जानकारी ली। पुलिस ने मौके की सीसीटीवी
फुटेज भी कब्जे में ली। पुलिस सभी साक्ष्यो के आधार पर जांच कर रही है और साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
स्कूल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि 13 साल का सक्षम सुबह लगभग 6:00 बजे अन्य छात्रों के साथ स्विमिंग क्लास में आया था। यहां सक्षम ने बाकी छात्रों के साथ स्विमिंग शुरू की। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में यह दिख रहा है कि वह बाकी छात्रों के साथ स्विमिंग कर रहा है। दो राउंड पूरे करने के बाद तीसरे राउंड की स्विमिंग के दौरान अचानक वह डूब गया। पुलिस दूसरे राउंड के बीच की सीसीटीवी फुटेज की गहनता से पड़ताल कर रही है। बाकी कैमरो की भी वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है।
हादसा। मसूरी के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में स्विमिंग पूल में डूबने से हुई 13 वर्षीय छात्र की हुई मौत
RELATED ARTICLES